SBI Yono 1 Lakh Loan 2024: यदि आपको पैसों की शख्त जरूरत है तो इस खबर को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हमनें सारी जानकारी प्रदान की हुई है जिससे आपको इंस्टेंट 1 लाख रुपये का लोन घर बैठे प्राप्त हो सकता है।
जी हां दोस्तों, SBI Yono ऐप चलाने वाले सभी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इस समय एसबीआई अपने ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर दे रहा है। इस ऑफर में एसबीआई अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये का इंस्टेंट लोन सुविधा प्रदान कर रहा है जिसे कोई भी ले सकता है। तो आइए जानते है..
SBI Yono 1 Lakh Loan 2024
एसबीआई द्वारा ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इस समय योनों एप द्वारा सभी उपभोक्ताओं को 1 लाख रुपये का इंस्टेंट लोन सुविधा प्रदान की जा रही है। इस लोन की सहायता से उपभोक्ता अपने ज़रूरी काम को पूरा कर सकते है। इस लोन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे घर बैठे भी प्राप्त कर सकते है।
SBI Yono 1 Lakh Loan 2024 Eligibility
- एसबीआई बैंक ग्राहकों को अच्छी ऋण राशि प्रदान कर रहा है।
- इस लोन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इस लोन के लिए आवेदक का सीबील स्कोर 750 या उससे अधिक होनी चाहिए।
- इस लोन के लिए आवेदक के पास निश्चित आय स्त्रोत होना अनिवार्य है।
SBI Yono 1 Lakh Loan 2024 Important Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाता पासबूक
- बैंक स्टैट्मन्ट
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर तथा इमैल आईडी
SBI Yono 1 Lakh Loan 2024 Interest Rates
Defence/Paramilitary/Indian Coast Guard Job Openings | 11.15% to 12.65% |
Applicants from Central Government/State Government/Railway/Police etc. | 11.30% to 13.80% |
Other Corporator Applicants | 12.30% to 14.30% |
Salary Account with Other Bank | 11.40% to 11.90% |
Salary Account with SBI Bank | 11.15% to 11.65% |
Diamond Salary Package | 11.40% to 14.55% |
Platinum Salary Package | 11.40% to 12.15% |
SBI Yono 1 Lakh Loan 2024 Apply Online
- इसके लिए सभी के पास योनो एप होना अनिवार्य है।
- इसके बाद आपको पर्सनल लोन के विकल्प को चयन करना होगा।
- फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें ध्यानपूर्वक जानकारी दर्ज करें।
- अब ज़रूरी राशि संख्या के रूप में दर्ज करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरा करें।
- फिर बैंक द्वारा आपकी जानकारी की जांच की जाएगी जिसके बाद राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें:
India Post GDS Result 2024: सिर्फ 90% वालों का हुआ सिलेक्शन, जल्द देखें पूरी लिस्ट
Free Solar Panel Subsidy 2024: अब फ्री में छत के ऊपर लगाएं सोलर पैनल, बिजली बिल की झंझट खत्म