CNG Scooter 2024: टू व्हीलर सेगमेंट में बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 लॉन्च कर दी है। यह बाइक लॉन्च होते ही लोगों में काफी प्रचलित हो गई है। लेकिन इस बीच टीवीएस ने भी सीएनजी सेगमेंट में अपना नाम बनाने के लिए टू व्हीलर लाने का प्लान कर लिया है। तो आइए जानते है कैसे होने वाला है दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर…
टीवीएस कोडनेम U740 से शुरू हुआ काम
बजाज फ्रीडम 125 की तरह टू व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस कंपनी पिछले सालों से अलग फ्यूल टेक्नोलॉजी पर परीक्षण कर रही है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने पहले ही CNG विकल्प डेवलप कर लिया है। हालांकि यह पूरी चीज कंपनी अपनी जुपिटर स्कूटर में जोड़ने जा ररही है।
स्त्रोतों के अनुसार इस सीएनजी स्कूटर में 125सीसी का इंजन मौजूद है जिसपर कोडनेम U740 के नाम से शुरू किया गया है। इस सीएनजी स्कूटर को 2024 की आखिरी या 2025 के पहली सप्ताह में जारी की जा सकती है।
लॉन्च करते ही बेचेगी 1000 यूनीट
टीवीएस कंपनी का दावा है प्रति महीने वह अपने गैस-बेस्ड स्कूटर की 1000 यूनिट बेचने का लक्ष्य बना रही है। जानकारी के लिए बता दें की टीवीएस टू व्हीलर सेगमेंट में देश की तीसरी सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चर कंपनी है जिसकी बाजार में 18 प्रतिशत भागीदारी है।
1 लाख तक रहेगी कीमत
देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 में 2 लीटर पेट्रोल टैंक के अलावा 2केजी का सीएनजी सिलेंडर मौजूद है। कंपनी का दावा है की यह बाइक दोनों टंकी फुल होने पर 330 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। हालांकि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए से 1.10 लाख रुपए है। ऐसे में टीवीएस जुपिटर 125 की एक्स-शोरूम कीमत 79,299 रुपए से 90,480 रुपए के बीच हो सकती है।
यह भी जरूर पढ़ें:
330 की जबरदस्त रेंज, डुयल-फ्यूल टेक्नोलॉजी! ऐसी है दुनिया की पहली CNG Bike, जल्दी देखें तस्वीरें
बजाज फ्रीडम 125 की जगह छीन लेगा यामाहा की यह धांसू बाइक, लेने के लिए लाखों लोगों की लम्बी भीड़
केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स
जावा, येज्दी की छुट्टी क्योंकि मार्केट में आई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला-450, जल्दी देखें
पेट्रोल से CNG पर जाने वाली पहली बाइक लॉन्च, कीमत और माइलेज जीत लेगी दिल