New Aprilia RS 457 2024 Bike: आज के टू व्हीलर सेगमेंट में भारतीय यंगस्टर्स की पहली पसंद स्पोर्ट्स बाइक बन चुकी है। सभी यंगस्टर्स को स्पोर्ट्स बाइक बहुत पसंद है। आज के इस लेख में हम आप सभी को एक ऐसे बाइक के बारे में बताने जा रहे है जो लोगों को दिलों में राज करती है। यह कोई ओर नहीं बल्कि New Aprilia RS 457 है जो बेहतरीन डिजाइन और पर्फोर्मेंस के लिए मशहूर है। तो आइए जानते है..
New Aprilia RS 457 2024 Design
इस बार नई आरएस 457 बाइक को ताबड़तोड़ डिजाइन देने के लिए एल्यूमीनियम फ्रेम के अलावा डबल फेयरिंग सेटअप मिलता है। इसमें शार्प फ्यूल टैंक मौजूद जो बहुत ही स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।
इसके अलावा बाइक में बेली पैन के साथ इंटीग्रेटेड अंडरबेली साइलेंसर मिलता है जो तीन कलर विकल्प – प्रिज्मेटिक डार्क, ओपलेसेंट लाइक और रेसिंग स्ट्राइप्स में मौजूद है।
New Aprilia RS 457 2024 Features
इस बाइक में पहले के मुकाबले कमाल के फीचर्स शामिल किए गए है। इसमें 5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड-बाय वायर सिस्टम के साथ कई अन्य फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा स्पोर्ट, रोड और रेन जैसे राइडिंग मोड भी शामिल है।
New Aprilia RS 457 2024 Engine
नई आरएस 457 में 457 सीसी लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 46.9 पीएस की पावर और 43.5 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है।
कंपनी का दावा है की बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा बाइक को राइड-बाय-वायर सिस्टम के साथ पेश किया गया है जिसमें तीन राइडिंग मोड उपलब्ध है।
New Aprilia RS 457 2024 Braking System
इस बाइक में फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे 220mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। हालांकि इसमें डुअल चैनल एबीएस एवं एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा 17 इंच का अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी मौजूद है।
यह भी जरूर पढ़ें:
एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट मे धमाल मचाने आई न्यू जेन KTM 390 Adventure, हिमालयन के मुकाबले डबल फीचर्स
KTM को मार्केट से खदड़ने के लिए आई Hero की यह दमदार बाइक, जल्दी से देखें कीमत और फीचर्स
330 की जबरदस्त रेंज, डुयल-फ्यूल टेक्नोलॉजी! ऐसी है दुनिया की पहली CNG Bike, जल्दी देखें तस्वीरें
बजाज फ्रीडम 125 की जगह छीन लेगा यामाहा की यह धांसू बाइक, लेने के लिए लाखों लोगों की लम्बी भीड़
केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स