बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक यानी फ्रीडम 125 को हाल ही में लॉन्च किया था। यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों चीजों पर चल सकती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये तक रखी गई है। हालांकि कई लोग पैसे के कमी के कारण बाइक को खरीद नहीं पा रहे थे जिसके लिए अब कंपनी इसमें बेहतरीन ईएमआई प्लान दे रही है।
इन ईएमआई प्लान के मदद से सभी सीएनजी बाइक को छोटी सी छोटी कीमत में अपना बना सकते है। तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से…
बजाज CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस बाइक में 125सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 9.5Ps और 9.7nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बजाज फ्रीडम 125 में सीएनजी सिलेंडर को सीट के नीचे दिया गया है। इसके अलावा 2 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है जो बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
इसके अलावा बाइक में काफी महत्वपूर्ण फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलस फ्रेम दिया गया है जिसमें एलईडी हेडलैंप के डुअल कलर ग्राफिक्स मौजूद है।
बजाज फ्रीडम 125 में बेहतरीन ईएमआई प्लान
इस बाइक को कंपनी द्वारा 95,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि अब बाइक में बेहतर ईएमआई प्लान देखने को मिल रहा है। इस बाइक को खरीदने कै लिए आपको केवल 1200 रुपये प्रति महीन का ईएमआई के हाथ 19000 का डाउनपेमेंट देना होगा।
यह ईएमआई आपको पूरे 3 साल के लिए देना होगा। इसके अलावा कई कंपनियां इस समय बाइक पर बेहतरीन ईएमआई प्लान दे रही है। इस बाइक पर 8.5% लोन का इंटरेस्ट चार्ज किया जाएगा।
यह भी जरूर पढ़ें:
एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट मे धमाल मचाने आई न्यू जेन KTM 390 Adventure, हिमालयन के मुकाबले डबल फीचर्स
KTM को मार्केट से खदड़ने के लिए आई Hero की यह दमदार बाइक, जल्दी से देखें कीमत और फीचर्स
330 की जबरदस्त रेंज, डुयल-फ्यूल टेक्नोलॉजी! ऐसी है दुनिया की पहली CNG Bike, जल्दी देखें तस्वीरें
बजाज फ्रीडम 125 की जगह छीन लेगा यामाहा की यह धांसू बाइक, लेने के लिए लाखों लोगों की लम्बी भीड़
केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स