बजट के आठवें दिन बाद अचानक महंगा हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम सोने का रेट Gold Rate

Gold Rate Today: बजट के बाद से सोना और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। हालांकि अब वापस से सोना-चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है। तो आइए जानते है आपके शहर में इस समय क्या चल रहा है भाव…

सोने के भाव में गिरावट

बजट के बाद से सोने की कीमत लगातार नीचे आ रही है। देश के सभी राज्यों में लगभग सोना 6,200 रुपये सस्ता हो गया था। हालांकि इसका मुख्य कारण ज्वेलरी विक्रेताओं की कमजोर मांग थी।

आज के दिन सोना का भाव

बीते सोमवार को सोने कीमत में गिरावट देखी गई थी। हालांकि मंगलवार को सोने की कीमत में थोड़ी से वृद्धि देखी गई है। बता दें दिल्ली में 24 कैरेट सोने कीमत 69,230 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जबकि मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 69,170 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

  • दिल्ली राज्य में (22 कैरेट : 63,560 रुपये, 24 कैरेट : 69,320 रुपये प्रति 10 ग्राम)
  • मुंबई राज्य में (22 कैरेट : 63,410 रुपये, 24 कैरेट : 69,170 रुपये प्रति 10 ग्राम)
  • अहमदाबाद राज्य में (22 कैरेट : 63,460 रुपये, 24 कैरेट : 69,320 रुपये प्रति 10 ग्राम)
  • चेन्नई राज्य में (22 कैरेट : 64,140 रुपये, 24 कैरेट : 69,970 रुपये प्रति 10 ग्राम)
  • कोलकाता राज्य में (22 कैरेट : 63,410 रुपये, 24 कैरेट : 69,170 रुपये प्रति 10 ग्राम)

चांदी की कीमत में अब भी गिरावट

एक तरह जहां सोने का भाव धीरे-धीरे जहां बढ़ रहा है तो दूसरी तरह चांदी की कीमत में अब भी गिरावट देखी जा रही है। बीते सोमवार को चांदी का भाव 4,500 रुपये गिरकर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम आ गया था। हालांकि मंगलवार को चांदी 85,100 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

निवेशकों के लिए बड़ा सुझाव

यदि आप सोना या चांदी में निवेश करने का सोच रहे है तो एक्सपर्ट अनुसार यह सबसे अच्छा समय है इनपर निवेश करने का क्योंकि अभी सोना-चांदी की मांग थोड़ी सी कम हैं लेकिन जैसे ही मांग बढ़ेगी तो इनकी कीमतों में अपने आप वृद्धि देखी जाएगी। ऐसे में सोना-चांदी में निवेश करन में बहुत फायदा हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़ें:

DA Hike: कैबिनेट ने दे दी मंजूरी! 9 फीसदी DA में हुई वृद्धि, जल्दी देखें

Today School Closed News: बारिश का खतरा! 30 जुलाई तक सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद

School Holiday News 2024: बड़ी खबर! इन राज्यों में अचानक स्कूल, कॉलेज हुए बंद, जल्दी देखें

KCC Karj Mafi 2024: 2 लाख में से सिर्फ इन्हीं किसानों का कर्जा माफ, जल्दी से चेक करें पूरी लिस्ट

New Traffic Rules 2024: अब हेलमेट पहले पर भी कटेगा चालान, जल्दी से चेक करें पूरी खबर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *