Bajaj Freedom 125 CNG Bike: टू व्हीलर सेगमेंट में बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने कमाल कर दिखाया है। हाल ही में बजाज द्वारा दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom को लॉन्च किया गया है। यह बाइक पेट्रोल के अलावा सीएनजी पर चलने वाली है पहली बाइक है जो सभी लोगों का दिल जीत रही है।
बजाज फ्रीडम को 95,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था जिसमें केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल थे। बजाज ने इस बाइक को काफी अच्छा लुक दिया है।
बजाज फ्रीडम में सबसे लंबी सीट 785एमएम देखने को मिलती है। कंपनी ने इसी सीट के नीचे 2 लीटर का सीएनजी टैंक लगाया है । इसके अलावा बाइक को हल्का बनाने के लिए रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है।
इस बाइक में 125 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो 9.5पीएस की पावर और 9.7एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ऐसे में यह बाइक परफॉर्मेंस मामले में अन्य बाइकों को कड़ी टक्कर देती है।
बजाज बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक के साथ 2 किलोग्राम का CNG टैंक देखने को मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल टैंक कराने पर बाइक 330 किमी का रेंज प्रदान करती है। वहीं बाइक 1 किलोग्राम सीएनजी में 102 किमी एवं 1 लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है।
इस बाइक के हैंडलबार में एक स्विच देखने को मिलता है जिसे ऑन करते ही बाइक को दोनों मोड (पेट्रोल एवं सीएनजी) मोड में ड्राइव किया जा सकता है। इसके अलावा बाइक में एलईडी हेडलाइट, टेललाइट के अलावा हैलोजन इंडिकेटर्स, एलसीडी डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट है।
Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price in India
Bajaj Freedom Drum | 95,000 रुपये |
Bajaj Freedom Drum LED | 1,05,000 रुपये |
Bajaj Freedom Disk LED | 1,10,000 रुपये |
यह भी जरूर पढ़ें:
पेट्रोल से CNG पर जाने वाली पहली बाइक लॉन्च, कीमत और माइलेज जीत लेगी दिल
केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स
जावा, येज्दी की छुट्टी क्योंकि मार्केट में आई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला-450, जल्दी देखें