Bajaj Freedom 125 की खुल गई पोल! 1KG CNG पर बस इतना ही दे पाई माइलेज, खरीदने से पहले देखें डिटेल

Bajaj Freedom 125 CNG Mileage Test: टू व्हीलर सेगमेंट में बाइक निर्माता कंपनी बजाज द्वारा दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 को लॉन्च कर दिया गया है। यह बाइक पेट्रोल एवं सीएनजी दोनों पर चलती है। इस बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक एवं 2KG का सीएनजी सिलेंडर देखने को मिलता है जो 320 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Bajaj Freedom 125 CNG Mileage Test

लेकिन सभी के मन में एक ही सवाल आ रहा है की यह बाइक 1Kg सीएनजी में कितना माइलेज प्रदान करता है। आज के इस लेख में हम आप सभी को यह जानकारी प्रदान करने वाला है। तो आइए जानते है..

Bajaj Freedom 125 Engine and Mileage

इस बाइक में 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो 9.5पीएस और 9.7एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है। बजाज फ्रीडम 125 के सीट के नीचे 2kg का सीएनजी सिलेंडर मौजूद है। कंपनी का दावा है की पेट्रोल और सीएनजी दोनों को मिलाकर बाइक कुल 320 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

लेकिन रशलेन द्वारा बजाज फ्रीडम 125 की माइलेज टेस्ट में हैरान करने वाली रिपोर्ट आई है। इस टेस्ट में बाइक 1kg सीएनजी पर सिर्फ 85 किलोमीटर का सफर तय कर पाई है। हालांकि कंपनी के अनुसार 1kg CNG पर 100 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Bajaj Freedom 125 Features and Safety

बजाज द्वारा इस बाइक को लॉन्च करने से पहले 11 सेफ्टी टेस्ट से गुजारा गया था। हालांकि बाइक के लॉन्च होते ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है जिसकी डिलिवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू कर दी गई है। यह बाइक 3 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें NGO4 डिस्क ब्रेक एलईडी, NG04 ड्रम एलईडी ओर NGO4 ड्रम शामिल है।

यह भी जरूर पढ़ें:

एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट मे धमाल मचाने आई न्यू जेन KTM 390 Adventure, हिमालयन के मुकाबले डबल फीचर्स

KTM को मार्केट से खदड़ने के लिए आई Hero की यह दमदार बाइक, जल्दी से देखें कीमत और फीचर्स

330 की जबरदस्त रेंज, डुयल-फ्यूल टेक्नोलॉजी! ऐसी है दुनिया की पहली CNG Bike, जल्दी देखें तस्वीरें

बजाज फ्रीडम 125 की जगह छीन लेगा यामाहा की यह धांसू बाइक, लेने के लिए लाखों लोगों की लम्बी भीड़

केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *