डुकाटी की इस बाइक से BMW जैसी बाइकों की हवा टाइट, ABS समेत 10 गुना फीचर्स

भारतीय बाजार में टू व्हीलर सेगमेंट बाइक में अपना नाम बनाने के लिए डुकाटी ने अपनी धांसू बाइक को लॉन्च कर दिया है जो हाइपलमोटार्ड 698 मोनो है। इस बाइक में नया सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन है देखने को मिलता है जो बहुत पावरफुल है। डुकाटी की यह बाइक बीएमडब्लू, कावासाकी को फीचर्स और डिजाइन के मामले में पीछे छोड़ रही है। तो आइए जानते है बाइक के बारे में

Ducati Hypermotard 698

Ducati Hypermotard 698 Mono Engine

इस बाइक में हाइपरमोटार्ड 698 मोनो सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो काफी तगड़ी पावर देता है। हालांकि इसमें स्टैंडर्ड क्विक शिफ्टर नहीं है। यह फीचर्स केवल हाइपरमोटार्ड 698 आरवीअई में उपलब्ध है जिसकी नॉर्मल वेरिएंट से ज्यादा है।

इस बाइक में सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 659सीसी इंजन देखने को मिलता है जो 77.5 बीएचपी और 63 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह दुनिया की सबसे पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन है।

Ducati Hypermotard 698 Mono Design

डुकाटी की यह बाइक हाइपरमोटार्ड रेंज की सुपरमोटो स्टाइल वाली बाइकों में से एक है। इस बाइक में बेहतरीन डिजाइन के अलावा, रिफाइन इलेक्ट्रॉनिक पैकेज, हल्का चेसिस, कम्फर्ट एर्गोनॉमिक्स, मस्कुलर डबल एग्जॉस्ट, Y साइज के एलॉय व्हील्स देखने को मिलते है।

Ducati Hypermotard 698 Mono Suspension & Features

इस बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, साक्स मोनो शॉक रियर, स्टील स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एल्यूमीनियम स्विंगआर्म मिलता है। इसके अलावा एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल और डुकाटी पावर लॉन्च जैसे इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड भी दिए गए हैं।

यह भी जरूर पढ़ें:

330 की जबरदस्त रेंज, डुयल-फ्यूल टेक्नोलॉजी! ऐसी है दुनिया की पहली CNG Bike, जल्दी देखें तस्वीरें

बजाज फ्रीडम 125 की जगह छीन लेगा यामाहा की यह धांसू बाइक, लेने के लिए लाखों लोगों की लम्बी भीड़

केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स

जावा, येज्दी की छुट्टी क्योंकि मार्केट में आई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला-450, जल्दी देखें

पेट्रोल से CNG पर जाने वाली पहली बाइक लॉन्च, कीमत और माइलेज जीत लेगी दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *