Kawasaki Hydrogen Bike 2024: पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली बाइक तो बहुत देखी है पर क्या आपने हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक को देखा है? नहीं ना बता दें इस समय कई कंपनी नई तकनीक की खोज कर रही है। ऐसे में कावासाकी ने अपने सुपरबाइक को पेश किया है जो हाइड्रोजन से चलती है।
बता दें कावासाकी की यह बाइक हाइड्रोजन से चलती है जो बिल्कुल भी पॉल्यूशन नहीं फैलाती है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक जहां धुआं छोड़ती है जो वहीं कावासाकी की यह बाइक पानी छोड़ती है।
कावासाकी हाइड्रोजन सुपरबाइक में 998सीसी इंजन मिलता है। यह बाइक सीधे हाइड्रोजन से चलता है जो Kawasaki H2 SC पर बेस्ड है।
यह बाइक HySE (हाइड्रोजन, स्मॉल मोबिलिटी एंड इंजन टेक्नोलॉजी) पर रन करता है। हालांकि पॉल्यूशन कम करने के लिए बाइक को मार्केट में पेश किया गया है जिसक माइलेज की जानकारी अभी सांझा नहीं की हुई है।
कावासाकी की यह हाइड्रोजन बाइक फिलहाल एक प्रोटोटाइप है। कंपनी इस बाइक को 2030 तक मार्केट में ला सकती है। कावासाकी की यह हाइड्रोजन बाइक फ्यूचर में बड़ी काम आने वाली है।
यह भी जरूर पढ़ें:
पेट्रोल या सीएनजी नहीं बल्कि पानी से चलती है यह स्कूटर, ड्राइविंग लाइसेंस की भी नहीं है जरूरत
बाइक खरीदने तो कर लो जुगाड़, मार्केट में बहुत जल्द रॉयल एनफील्ड लाएगी यह 3 मोटरसाइकिल
लड़कियां सिर्फ Hero Electric Optima CX में जाना करती है पसंद, सिंगल चार्ज में 140 Km की रेंज
सिर्फ मोबाइल की कीमत में घर लाएं Hero HF Deluxe, खरीद लें वरना नहीं मिलेगा ऐसा मौका
मोबाइल रिचार्ज की प्लान में खरीदें Bajaj Freedom 125, दोबारा नहीं मिलेगा मौका