केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स

Kawasaki KLX230 S: टू व्हीलर सेगमेंट में कावासाकी हमेशा से अपने स्पोर्ट्स बाइक के लिए प्रचलित है। कावासाकी इसी प्रचलिता को बरकरार रखने के लिए मार्केट में धांसू बाइक लॉन्च करने जा रही है जो केटीएम से कम कीमत में बेहतरीन इंजन और फीचर्स देती है। यह बाइक कोई ओर नहीं बल्कि कावासाकी केएलएक्स230 एस है जो बाजार में बहुत जल्द उपलब्ध होने वाली है। तो आइए जानते है..

Kawasaki KLX230 S

Kawasaki KLX230 S Engine

कावासाकी के इस बाइक में 233 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 20 एचपी की पावर के साथ 20.6 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है जो ताबड़तोड़ स्पीड प्रदान करती है।

Kawasaki KLX230 S Dimension

कावासाकी केएलएक्स230 एस एक ऑफ रोडिंग बाइक है जिसमें 843 एमएम की ऊंचाई मिलती है। इसमें 293 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसके अलावा बाइक का कुल वजन 140 किलोग्राम है।

Kawasaki KLX230 S Features

इस बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ 8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इसके अलावा बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर, पैसंजर फुटरेस्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, मैन्युअल ट्रांसमिशन जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलते है।

Kawasaki KLX230 S Price in India

कावासाकी द्वारा अभी तक केएलेएक्स230 एस कीमत कु घोषणा नहीं की गई है। लेकिन स्त्रोतों के अनुसार यह बाइक 2.70 लाख रुपए में एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *