New Gen KTM 390 Adventure Bike: भारत में आजकल एडवेंचर टूरिंग बाइकों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड 450 को मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि अब केटीएम एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए न्यू जेन KTM 390 Adventure बाइक को मार्केट में ला रही है।
New Gen KTM 390 Adventure Bike Design
इस बार कंपनी ने न्यू जेन केटीएम 390 एडवेंचर में काफी बदलाव किए है। इसके फ्रंट में डुअल एलईडी हेडलाइट्स के अलावा हेडलैंप क्लस्टर, लंबी रैली स्टाइल वाली विंडस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा मोटरसाइकिल को नया रूप देने के लिए नया ट्रेलिस फ्रेम और रंगीन टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो बाइक को शानदार लुक प्रदान करता है।
इस बाइक में फ्रंट में 21 या 19 इंच एवं पीछे 17 इंच के रियर वायर स्पोक व्हील देखने को मिलेगा। इसके संस्पेंशन में लॉन्ग ट्रेल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोक्स और ऑफसेट मोनोशॉक रियर कैमरा है जो काफी एडजस्टेबल है।
New Gen KTM 390 Adventure Bike Features
इस बाइक में काफी महत्वपूर्ण फीचर्स देखने को मिलता है। इसमें डुअल चैनल एबीएस के अलावा फ्रंट एवं रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा स्मूथ गियर ट्रांजिशन के लिए कनेक्टिविटी ऑप्शन, बाई-डायरेक्शनल, बेहतर ग्रिप के लिए स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल है।
New Gen KTM 390 Adventure Bike Engine
इस बाइक में इस बार 399 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड प्यूल इंजेक्ट डीओएचसी इंजन देखने को मिलता है जो 8,500 आरपीएम पर 45.3 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है जो तेज रफ्तार प्रदान करता है।
यह भी जरूर पढ़ें:
330 की जबरदस्त रेंज, डुयल-फ्यूल टेक्नोलॉजी! ऐसी है दुनिया की पहली CNG Bike, जल्दी देखें तस्वीरें
बजाज फ्रीडम 125 की जगह छीन लेगा यामाहा की यह धांसू बाइक, लेने के लिए लाखों लोगों की लम्बी भीड़
केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स
जावा, येज्दी की छुट्टी क्योंकि मार्केट में आई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला-450, जल्दी देखें
पेट्रोल से CNG पर जाने वाली पहली बाइक लॉन्च, कीमत और माइलेज जीत लेगी दिल