1 अगस्त से बदल जाएंगे यह सारे नियम, गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल हो जाएगा महंगा

New Rules From 1st August 2024: जुलाई महीना खत्म होने जा रहा है और अगस्त महीना की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि 1 अगस्त से बहुत सारे नियम बदल जाने वाले है। इन नए नियमों का असर सीधे आम लोगों पर पड़ना वाला है। तो आइए जानते है इन बदलावों के बारे में…

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव

हाल ही में गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट देखी गई है। हालांकि 1 अगस्त से कर्मशियल एवं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। पिछले वर्ष सरकार बजट के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में कटौती देखी गई थी। हालांकि इस बार फिर से सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती देखी जा सकती है।

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव

1 अगस्त से एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में काफी बड़ा बदलाव देखा गया है। अब से किराया चुकाने के लिए CRED, Cheq, Mobikwik Freecharge जैसी सुविधाएं का इस्तेमाल करने पर 1% ट्रांजेक्शन राशि देनी होगी।

क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और डीजल खरीदने पर 1% शुल्क देना होगा। बता दें 15 हजार रुपये का लेन-देन करने पर कोई टैक्स नहीं है लेकिन इससे अधिक करने पर आपको राशि देनी होगी।

यूटिलिटी बिलों पर नए नियम

बिजली, पानी इत्यादि चीजों को भुगतानों पर भी नया नियम लागू किया गया है। बता दें 50 हजार से कम लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके अतिरिक्त लेन-देन पर 1% शुल्क लगने वाला है।

देर से भुगतान एवं ईएमआई पर नया शुल्क

एचडीएफसी बैंक के अनुसार देर से भुगतान करने वालों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह शुल्क 100 रुपये से 1,300 रुपये तक हो सकता है। इसके अलावा ईएमआई पर खरीदारी करने पर 299 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *