New Variant iVoomi JeetX ZE: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस समय मार्केट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो कम क़ीमत में बेहतरीन फीचर्स और रेंज प्रदान करते है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जो सभी का बाप है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है। तो आइए जानते है…
New Variant iVoomi JeetX ZE Features
न्यू आईवूमी जीत एक्स जी में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आइए टेलिस्कोपिक फोर्क्स एवं पीछे स्प्रिंग लोड यूनिट देखने को मिलता है। इसके अलावा स्कूटर में नई स्मार्ट स्पीडोमीटर, नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रियर टाइप बैटरी चार्जिंग जानकारी देखने को मिलती है।
New Variant iVoomi JeetX ZE Battery Pack
नई आईवूमी जीत एक्स जेई इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 राइडिंग मोड्स देखने को मिलते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हायर रेंज 170 किलोमीटर की है जो 63 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलता है।
New Variant iVoomi JeetX ZE Suspension
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक एवं पीछे ड्रम ब्रेक दिया के साथ एबीएस, ईएससी सुविधा मिलती है। इसके अलावा संस्पेंशन के लिए बड़ी गए टेलिस्कोपिक फोर्क्स एवं पीछे स्प्रिंग लोड यूनिट मिलता है।
New Variant iVoomi JeetX ZE Price in India
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 साल की बैटरी वारंटी भी देती है। इसके अलावा आप स्कूटर को ईएमआई प्लान के साथ खरीद सकते है।
यह भी जरूर पढ़ें:
₹0 की कीमत में घर लाएं ये धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिंगल चार्ज में देती है 150 किलोमीटर रेंज
Bajaj Freedom 125 की खुल गई पोल! 1KG CNG पर बस इतना ही दे पाई माइलेज, खरीदने से पहले देखें डिटेल
सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की रेंज और 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड, ऐसी है Hero Electric AE-47
बॉबर सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए आ गई रॉयल एनफील्ड Classic 350 Bobber, देखें डिजाइन और फीचर्स
सदियों से लोगों की दिलों में राज करने वाली आ गई Rajdoot की नई बाइक, देखें डिजाइन और फीचर्स