Revolt RV 400 Electric Bike: भारतीय बाजार में बढ़ती महंगाई को देखते हुए ज्यादातर लोग पेट्रोल वेरिएंट को छोड़कर इलेक्ट्रिक वेरिएंट में शिफ्ट हो रहे है। इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लोगों की काफी बचत हो रही है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे है तो आज के इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी लाएं है।
आज जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे है उसे आप ₹0 की लागत में घर में आसानी से ला सकते है। यह Revolt RV 400 Electric Bike है जिसमे धांसू फीचर्स के साथ बम्पर ऑफर देखने को मिल रहा है। तो आइए जानते है…
Revolt RV 400 Electric Bike Features and Specification
रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक में 3KW मोटर मिलता है जिसे 72V (3.24KWh) लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है। हालांकि बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे तक की है जो सिंगल चार्जिंग में 150 किलोमीटर की दूरी तय करता है। यह बाइक 15A के नार्मल सॉकेट से 4 घंटे के समय में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा में बाइट, डायग्नॉस्टिक, राइड स्टैटिसटिक्स जैसे अन्य फीचर्स शामिल है।
रिवोल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3 राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट देखने को मिलता है। हालांकि संस्पेंशन के लिए आगे अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे एडजस्टेबल मोनोशॉक देखने को मिलता है। यह भारत की पहली बाइक है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक है। इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो रियल टाइम इंफॉर्मेशन, जियो फेसिंग, बाइक लोकेटर, रिमोट स्मार्ट सर्पाट जैसे फीचर्स शामिल है।
Revolt RV 400 Electric Bike Bumper Offer
इलेक्ट्रिक बाइक ग्राहकों को लुभाने के लिए इस समय रिवोल्ट अपने बाइकों पर बम्पर छूट दे रही है। बता दें इस ऑफर के तहत जीरो डाउनपेमेंट में रिवोल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक को घर ला सकते है। हालांकि सभी को प्रति महीने 4,444 रुपए का डाउनपेमेंट देना होगा। आप ज्यादा जानकारी के लिए शोरूम में विजिट कर सकते है।
यह भी जरूर पढ़ें:
एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट मे धमाल मचाने आई न्यू जेन KTM 390 Adventure, हिमालयन के मुकाबले डबल फीचर्स
KTM को मार्केट से खदड़ने के लिए आई Hero की यह दमदार बाइक, जल्दी से देखें कीमत और फीचर्स
330 की जबरदस्त रेंज, डुयल-फ्यूल टेक्नोलॉजी! ऐसी है दुनिया की पहली CNG Bike, जल्दी देखें तस्वीरें
बजाज फ्रीडम 125 की जगह छीन लेगा यामाहा की यह धांसू बाइक, लेने के लिए लाखों लोगों की लम्बी भीड़
केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स