10 में 9 लोगों की पहली पसंद है रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक, खरीदने के लगी रहती है भीड़

रॉयल एनफील्ड की बाइक भारतीय लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। इनकी सभी मोटरसाइकिल की ब्रिकी लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि रॉयल एनफील्ड की एक ऐसी भी बाइक है जिसकी बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। यह बाइक लोगों को काफी पसंद आ रही है।

रॉयल एनफील्ड की ओर से क्लासिक 350 बाइक की सेल्स नंबर 1 थी। हालांकि अब रॉयल एनफील्ड की ओर से सुपर मिटियॉर 650 अब सबसे आगे है। तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ऐसी है मोटरसाइकिल का पावरट्रेन

रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियॉर में 648सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 47bhp की अधिकतम पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है।

इस बाइक का कुल वजन 241 किलोग्राम है जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15.7 लीटर है। इसके अलावा बाइक 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इस समय यह बाइक 3 वेरिएंट में उपलब्ध है।

इस मोटरसाइकिल की कीमत?

यह एक क्रूजर बाइक है जिसके फ्रंट में 43 मिमी का डाउन टेलिस्कोपिक फोर्क संस्पेंशन मिलता है। इसके रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विंस का संस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा बाइक 3.64 की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।

यह भी जरूर पढ़ें:

एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट मे धमाल मचाने आई न्यू जेन KTM 390 Adventure, हिमालयन के मुकाबले डबल फीचर्स

KTM को मार्केट से खदड़ने के लिए आई Hero की यह दमदार बाइक, जल्दी से देखें कीमत और फीचर्स

330 की जबरदस्त रेंज, डुयल-फ्यूल टेक्नोलॉजी! ऐसी है दुनिया की पहली CNG Bike, जल्दी देखें तस्वीरें

बजाज फ्रीडम 125 की जगह छीन लेगा यामाहा की यह धांसू बाइक, लेने के लिए लाखों लोगों की लम्बी भीड़

केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *