Sokudo Acute Electric Scooter: भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ते कीमतों को देख आम लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरह आकर्षित होते जा रहे है। सड़कों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तादाद धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जो आपका हजारों का खर्च बचा सकती है। यह कोई ओर नहीं बल्कि Sokudo Acute Electric Scooter है। तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से…
Sokudo Acute Electric Scooter Design
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलती है। सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी प्लास्टिक से बनी होती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी भी प्लास्टिक से बनी से लेकिन आम स्कूटर में 2mm-3mm प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.5mm वाला प्लास्टिक इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की चेसिस काफी मजबूत है। इसके स्कूटर चेसिस का वजन 26 किलोग्राम है जबकि अनशन इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 18 किलोग्राम है।
Sokudo Acute Electric Scooter Performance
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइडर को सारी कम्फर्ट मिलती है क्योंकि सीट की ऊंचाई ठीक है जिसे लड़कियां काफी आसानी से चला सकते है। स्कूटर का बैक सीट गार्ड मेटर से बना है। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर, व्हील डिस्क ब्रेक जैसे चीजें भी देखने को मिलती है।
Sokudo Acute Electric Scooter Battery and Charging
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 kWh लीथियम टाइट बैटरी पैक मिलता है जिसमें कंपनी 30 हजार किलोमीटर की मोटर वारंटी प्रदान करता है। इसके अलावा बैटरी में 3 साल की वारंटी मिलती है। इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है जो की 150 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है साथ ही स्कूटर 70 किमी की टॉप स्पीड से 80-90 किलोमीटर का सफर तय करती है।
Sokudo Acute Electric Scooter Price
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.16 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि इसे आप बेहतरीन ईएमआई प्लान के साथ खरीद सकते है। आप नजदीक डिलरसीप में विजिट कर सकते है।
यह भी जरूर पढ़ें:
330 की जबरदस्त रेंज, डुयल-फ्यूल टेक्नोलॉजी! ऐसी है दुनिया की पहली CNG Bike, जल्दी देखें तस्वीरें
बजाज फ्रीडम 125 की जगह छीन लेगा यामाहा की यह धांसू बाइक, लेने के लिए लाखों लोगों की लम्बी भीड़
केटीएम का नामोनिशान मिटा देगी कावासाकी की नई बाइक, कम कीमत में मिलता है डबल फीचर्स
जावा, येज्दी की छुट्टी क्योंकि मार्केट में आई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला-450, जल्दी देखें
पेट्रोल से CNG पर जाने वाली पहली बाइक लॉन्च, कीमत और माइलेज जीत लेगी दिल